हरिद्वार:गंगा के अलग-अलग घाटों पर इन दिनों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. जिसके चलते रोजाना अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों के गंगा में डूबने सूचनाएं मिल रही है. वहीं, शनिवार शाम अपने परिवार के साथ हर की पैड़ी क्षेत्र में गंगा स्नान करने पहुंचा एक युवक गंगा की तेज बहाव में बह गया. गोताखोरों ने उसे ढूंढने के लिए अभियान भी चलाया गया लेकिन अभी तक टीम को युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है. उधर, कोर्ट की फटकार के बाद कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने चोरी के एक मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को परिजनों के साथ हरकी पैड़ी क्षेत्र में नहाने पहुंचा एक युवक गंगा तेज बहाव में बह गया. जल पुलिस व निजी गोताखोरों ने रेस्क्यू अभियान भी चलाया. मगर, गंगा में लापता हुए युवक का कुछ पता नहीं चल पाया, शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि जतिन गुप्ता निवासी नई बस्ती रामगढ़ खड़खड़ी शाम को अपने मामा की बेटी व परिवार व अन्य बच्चों के साथ सर्वानंद घाट के पास गंगा में नहाने के लिए गया था. इस दौरान यह हादसा हो गया. वहीं, परिजनों ने स्थानीय गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचकर युवक को खूब तलाश किया लेकिन उसका कुछ अता पता नहीं चला. उन्होंने बताया कि जल पुलिस व निजी गोताखोर युवक की तलाश में जुटे हुए हैं.