रुड़की: भगवानपुर में एक बाइक सवार तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आ गया. जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बाइक सवार युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भेज दिया है. वहीं, ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेकर चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
जानकारी के अनुसार बाइक सवार संजीत नाम का युवक लक्सर क्षेत्र का रहने वाला था. संजीत रुड़की में एक निजी अस्पताल में काम करता था. आज सुबह वह अस्पताल के किसी काम से बाइक से भगवानपुर गया था. वहां से लौटते हुए वह सामने से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.