रुड़की:नगर के लंढौरा क्षेत्र में एक साइकिल सवार ट्रक की चपेट में आ गया. जिससे साइकिल सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, चालक मौके से फरार हो गया है जबकि, ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.
दरअसल, एक साइकिल सवार सोलानी पुल से लंढौरा की तरफ से आ रहा था. तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे अपने चपेट में ले लिया. इस हादसे में साइकिल सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की शिनाख्त शिवमठ चौक निवासी सुरेश नायक पुत्र सूरज बहान के रूप में हुई है.
रुड़की: ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार की दर्दनाक मौत - Roorkee news
रुड़की में एक साइकिल सवार सोलानी पुल से लंढौरा की तरफ से आ रहा था. तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे अपने चपेट में ले लिया. इस हादसे में साइकिल सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक का हुआ दर्दनाक मौत
ये भी पढ़ें :युवक पर चाकू से हमला कर किया घायल, जांच में जुटी पुलिस
लंढौरा चौकी प्रभारी नरेश गंगवार ने बताया कि मृतक की पहचान सुरेश नायक पुत्र सूरज भान के रूप में हुई है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगी. मृतक के परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.