उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शादी के 9 दिन पहले दूल्हा हुआ फरार, लड़की का रो-रोकर हुआ बुरा हाल - शादी के 9 दिन पहले युवक ने किया शादी से इंकार

रुड़की में युवक शादी के महज 9 दिन पहले घर से फरार हो गया. इसके चलते वर पक्ष के लोगों ने बरात लेकर आने से इंकार कर दिया.

roorkee
कांसेप्ट इमेज.

By

Published : Nov 26, 2019, 9:17 AM IST

Updated : Nov 26, 2019, 3:17 PM IST

रुड़की: शादी के महज 9 दिन पहले एक युवक शादी से इंकार कर फरार हो गया. मामला भगवानपुर क्षेत्र का है, जहां एक युवक ने सगाई करने के बाद अपना इरादा बदल लिया और शादी से इंकार कर मौके से फरार हो गया. वहीं, दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल है. दुल्हन पक्ष के लोगों ने पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

बता दें कि शादी से महज नौ दिन पहले ही युवक ने ऐसा काम कर दिया कि दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, दोनों परिवार परेशानी में पड़ गए. दरअसल, युवक ने सगाई कर शादी के महज 9 दिन पहले घर से फरार हो गया. इसके चलते वर पक्ष के लोगों ने बारात लेकर आने से इंकार कर दिया. जबकि, युवती पक्ष की ओर से शादी के कार्ड तक बांट दिए गए थे. युवती पक्ष के लोगों ने युवक पक्ष के लोगों को मनाने का प्रयास भी किया है. इसके बाद युवती पक्ष के लोगों ने पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें:रुद्रपुरः दंपति पर बदमाशों ने चाकू से किया हमला, पुलिस जांच में जुटी

जानकारी के अनुसार, सोमवार को सहारनपुर के फतेहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी कुछ लोगों ने भगवानपुर थाने पहुंचकर वर पक्ष के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी कुछ समय पहले भगवानपुर क्षेत्र के एक गांव में तय की थी. 17 नवंबर को सगाई की रस्म पूरी की गई थी. साथ ही इसमें दहेज का समान भी दे दिया गया था. वहीं, शादी की तारीख चार दिसंबर तय की गई थी, लेकिन अब उन्होंने शादी से इनकार कर दिया. वहीं, इस मामले में थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही वर पक्ष पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Nov 26, 2019, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details