रुड़की: शादी के महज 9 दिन पहले एक युवक शादी से इंकार कर फरार हो गया. मामला भगवानपुर क्षेत्र का है, जहां एक युवक ने सगाई करने के बाद अपना इरादा बदल लिया और शादी से इंकार कर मौके से फरार हो गया. वहीं, दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल है. दुल्हन पक्ष के लोगों ने पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
बता दें कि शादी से महज नौ दिन पहले ही युवक ने ऐसा काम कर दिया कि दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, दोनों परिवार परेशानी में पड़ गए. दरअसल, युवक ने सगाई कर शादी के महज 9 दिन पहले घर से फरार हो गया. इसके चलते वर पक्ष के लोगों ने बारात लेकर आने से इंकार कर दिया. जबकि, युवती पक्ष की ओर से शादी के कार्ड तक बांट दिए गए थे. युवती पक्ष के लोगों ने युवक पक्ष के लोगों को मनाने का प्रयास भी किया है. इसके बाद युवती पक्ष के लोगों ने पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.