लक्सर: घर से अपने दोस्त के साथ निकले लापता युवक का शव जंगल में पड़ा मिला है. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक की मौत गोली लगने के कारण हुई है. वहीं, मृतक जिस दोस्त के साथ रात को घर से निकला था वह फरार बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, लक्सर कोतवाली की रायसी चौकी क्षेत्र के कुड़ी हबीबपुर गांव निवासी आनंद चौकीदारी का काम करता था. जो लक्सर में किराये के मकान में अपने परिवार के साथ रह रहा था. परिजनों की मानें तो शुक्रवार की रात पड़ोस में रहने वाला उसका दोस्त संजय उसे घर से बुलाकर ले गया था.
ऐसे में रात को संजय तो अपने घर वापस लौट आया लेकिन आनंद घर वापस नहीं लौटा. परिजनों ने संजय से उसके बारे में पूछताछ की तो वह गोलमोल जवाब देता रहा. जिसके बाद परिजनों ने आनंद की खूब खोजबीन भी की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. वहीं, शनिवार को जंगल में रास्ते के पास ग्रामीणों ने एक युवक का शव पड़ा देखा, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.