रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में युवक पर युवती को जहरीला पदार्थ देने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि हालत बिगड़ने पर युवक ने युवती को रुड़की के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. युवती के परिजनों के आते ही युवक अपने साथियों के साथ मौके फरार हो गया. बताया जा रहा है कि आरोपी जाते हुए युवती का मोबाइल और स्कूटी भी ले गया.
वहीं, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. जानकारी के मुताबिक युवती भगवानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली थी. उसकी उम्र करीब 23 साल थी. परिजनों के अनुसार युवती रुड़की तहसील में स्कूटी से अपने किसी काम के लिए आई थी.
पढ़ें-फेसबुक पर युवती से दोस्ती, दिया अमेरिकन डॉलर का लालच और लग गया 64 लाख का चूना, जानें कैसे