उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में खुलेआम हो रहा नशे का कारोबार, प्रशासन सो रहा चैन की नींद - प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई

लक्सर में मेडिकल स्टोर पर खुलेआम नशे की गोली व इंजेक्शन बिकने से युवा पीढ़ी बर्बाद होने की कगार पर है. स्थानीय लोगों की प्रशासन से मांग है कि खुलेआम हो रहे नशीले पदार्थ का धंधे पर जल्द पाबंदी लगाई जाए.

लक्सर में खुलेआम हो रहा नशे का कारोबार

By

Published : Aug 13, 2019, 6:16 PM IST

Updated : Aug 16, 2019, 4:42 PM IST

लक्सर:क्षेत्र में नशीले पदार्थों की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. नगर से लेकर देहात तक कई दुकानों पर प्रतिबंधित दवाएं खुलेआम बेची जा रही हैं. नशे की लत में चलते लोग गंभीर बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. वहीं, पुलिस-प्रशासन इन दुकानदारों पर कार्रवाई करने की बजाय चैन की नींद सो रहा है.

बता दें कि लक्सर नगर व आस-पास के देहात क्षेत्रों सुल्तानपुर, खानपुर, बसेड़ी, बहादरपुर, गोवर्धनपुर, रायसी आदि जगहों पर मेडिकल स्टोर्स पर नशे के लिए इस्तेमाल होने वाली प्रतिबंधित दवाई खुलेआम बिक रही है. स्कूल जाने वाले युवा और अधेड़ इंजेक्शन से नशीले पदार्थों का इस्तेमाल कर रहे हैं. मेडिकल स्टोर्स पर यह दवाई आसानी से उपलब्ध है. कई दुकानों पर इसको कोड भाषा का प्रयोग कर खरीदा और बेचा जा रहा है. अधिक मुनाफे के फेर में कई मेडिकल स्टोर संचालक नशे के लिए इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन कफ सिरप कैप्सूल बेच रहे हैं.

यह भी पढ़ें:पंतनगर कृषि विविः जूनियर को दिया प्रभार तो अनशन पर बैठीं सहायक प्रोफेसर, लगाए गंभीर आरोप

वैसे तो इस नशीले कैप्सूल की कीमत दो से तीन रुपये तक है, लेकिन दवा विक्रेता कैप्सूल को 10रुपये तक बेच रहे हैं. साथ ही इंजेक्शन भी कई गुना अधिक कीमत पर बेचा जाता है. इससे किशोरों और युवाओं में नशीली दवाओं का इस्तेमाल लगातार बढ़ रहा है. नशीले पदार्थ के इस्तेमाल से लोग कई घातक बीमारियों की चपेट में भी आ रहे हैं. इनमें हेपेटाइटिस-सी से लेकर चर्म रोग, टीवी व अन्य कई बीमारियां शामिल हैं. लक्सर के डॉक्टर उमा दत्त शर्मा बताते हैं कि नशे का इस्तेमाल करने वाले लोगों का शरीर खराब हो जाता है. शरीर में कंपन पैदा हो जाती है. जुबान लड़खड़ाने लगती है, ओर कई घातक बीमारियां हो जाती हैं.

यह भी पढ़ें:प्यार में रोड़ा बन रहा था पति, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट

वहीं, इस बात पर एसडीएम पूरन सिंह राणा ने बताया कि नशीली दवाओं से पीड़ितों की शिकायतें लगातार मिल रही हैं. स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर अभियान चलाकर ऐसी दवा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. स्कूल और कॉलेजों में भी नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.

Last Updated : Aug 16, 2019, 4:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details