हरिद्वार: नगर कोतवाली क्षेत्र में राजाजी नेशनल पार्क से लगे खड़खड़ी इलाके में रविवार देर शाम युवक-युवती के शव मिलने से सनसनी फैल गई. मामला रविवार देर रात है. दोनों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटके हुए मिले. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.
हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र के खड़खड़ी स्थित खेमानंद मार्ग के जंगल में एक युवक और युवती का पेड़ पर लटका शव मिलने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युगल में युवती की पहचान सरिता पत्नी मुकेश निवासी रेवाड़ी हरियाणा के रूप में हुई है. मगर युवक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है और पूरे मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें-चोरों ने बंद घर में किया हाथ-साफ, जेवरात और नकदी लेकर हुए रफूचक्कर