उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तमंचा और दो जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार, बड़ी साजिश को अंजाम देने पहुंचा था हरिद्वार

हरिद्वार पुलिस ने एक युवक को तमंचे और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. ये युवक किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए हरिद्वार पहुंचा था.

young-boy-arrested-with-reewalvar-in-haridwar
तमंचे और दो जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार,

By

Published : Jul 11, 2020, 9:03 PM IST

हरिद्वार:कोतवाली पुलिस ने आज शिव मूर्ति के पास से चेकिंग अभियान के दौरान मुरादाबाद (यूपी) के रहने वाले एक युवक को 315 बोर के तमंचे और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यह युवक हरिद्वार किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने पहुंचा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

हरिद्वार कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आज पुलिस चेकिंग के दौरान युवक को शिवमूर्ति रोडवेज स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम रवि सैनी है. उन्होंने बताया रवि के पास से एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. जिसे देखते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. रवि ने पूछताछ में बताया कि वह हरिद्वार में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने आया था.

तमंचे और दो जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार,

पढ़ें-उत्तराखंड के पंचकेदार का जानिए महत्ता, सावन में दर्शन का है विशेष महत्व

फिलहाल अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि रवि किस मकसद से हरिद्वार पहुंचा था. पुलिस लगताार उससे सख्त पूछताछ कर मामले से पर्दा उठाने की कोशिश कर रही है. हरिद्वार कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि कल रवि को न्यायालय के सामने पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details