उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

योग गुरू रामदेव का मदर टेरेसा पर विवादित बयान, बोले- धर्म प्रचार के लिए करती थीं गरीबों का इलाज - Divya Prem Seva Mission Silver Jubilee Concluding Ceremony

हरिद्वार के दिव्य प्रेम सेवा मिशन के रजत जयंती समापन समारोह में बाबा रामदेव ने मदर टेरेसा पर विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि मदर टेरेसा गरीबों का इलाज अपने धर्म के प्रचार प्रसार के लिए करती थीं.

Yoga Guru Ramdev Controversial statement
रामदेव का मदर टेरेसा पर विवादित बयान

By

Published : Mar 27, 2022, 8:53 PM IST

Updated : Mar 27, 2022, 9:09 PM IST

देहरादून: दिव्य प्रेम सेवा मिशन के रजत जयंती समापन समारोह में बाबा ने एक फिर नए विवाद को जन्म दे दिया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मौजूदगी में रामदेव ने गरीब और बेसहारा लोगों का इलाज करने वाली मदर टेरेसा पर विवादित बयान दिया है. पहले तो उन्होंने दिव्य प्रेम सेवा मिशन के मुखिया आशीष भैया की तुलना मदर टेरेसा से कर डाली. साथ ही मदर टेरेसा के गरीबों की इलाज के पीछे की मुख्य वजह उनकी अपने धर्म के प्रचार प्रसार बताया.

दिव्य प्रेम सेवा मिशन में रजत जयंती समापन समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में बाबा रामदेव भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने आशीष भैया की तुलना मदर टेरेसा से की. साथ ही मदर टेरेसा को लेकर विवादित बयान भी दिया. उन्होंने कहा मदर टेरेसा गरीबों का इलाज करने के पीछे की मुख्य वजह उनके धर्म प्रचार प्रसार को बताया.

रामदेव का मदर टेरेसा पर विवादित बयान

ये भी पढ़ें:रुड़की में दूल्हे ने की हर्ष फायरिंग, मेहमानों की सांसें थमीं, देखें VIDEO

बाबा रामदेव ने कहा कि मदर टेरेसा का मुख्य उद्देश्य उनकी मिशनरी को आगे बढ़ाना था और जब उनको भारत सरकार द्वारा भारत रत्न दिया जा सकता है तो आशीष भैया या किसी और को क्यों नहीं. वहीं, जब पत्रकारों ने इस संबंध में बाबा रामदेव से पूछा तो बाबा रामदेव सवाल को यह कहते हुए टाल गए कि उनके ज्यादा बोलने से विवाद और बढ़ जाएगा.

Last Updated : Mar 27, 2022, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details