उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

योग गुरु बाबा रामदेव ने की अमिताभ बच्चन के स्वास्थ्य लाभ की कामना - अमिताभ बच्चन मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती

अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके तमाम प्रशंसक स्वास्थ्य बेहतरी के लिए दुआ कर रहे हैं. साथ ही योग गुरु बाबा रामदेव ने भी उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की.

haridwar news
योग गुरु बाबा रामदेव ने अमिताभ बच्चन के लिए की कामना.

By

Published : Jul 12, 2020, 12:34 PM IST

Updated : Jul 12, 2020, 12:52 PM IST

हरिद्वार: कोरोना संक्रमण की चपेट में आए सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की हालत अभी स्थिर बनी हुई है. वे मुंबई के नानावटी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं. डॉक्टर की एक टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है.

अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके तमाम प्रशंसक स्वास्थ्य बेहतरी के लिए दुआ कर रहे हैं. वहीं, देशभर में उनके स्वास्थ्य को लेकर उनके प्रशंसक ईश्वर से दुआ कर रहे हैं. साथ ही योग गुरु बाबा रामदेव ने भी उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की.

स्वास्थ्य लाभ की कामना.

यह भी पढ़ें:रुड़की में बढ़ रहे आत्महत्या के मामले, एसपी देहात ने दिया ये सुझाव

योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि अमिताभ बच्चन जल्द ही कोरोना की जंग जीतकर वापस आएं जिससे देश के लोगों को भी उनसे प्रेरणा मिल सके. बाबा रामदेव ने कहा कि अमिताभ बच्चन करोड़ों भारतीयों के लिए आदर्श हैं. वे भगवान से उनके लिए जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं. उन्होंने कहा कि अमिताभ और अभिषेक बच्चन के कोरोना की जंग जीतकर वापस आने पर सभी को इससे प्रेरणा मिलेगी. वहीं, देशभर में अमिताभ बच्चन के जल्द स्वस्थ होने की उनके प्रशंसक दुआ कर रहे हैं.

Last Updated : Jul 12, 2020, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details