उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाबा रामदेव बोले- हरिद्वार से तैयार करेंगे श्रेष्ठ पीएम और सीएम, साध्वी प्रज्ञा को लेकर कही ये बात

वहीं बाबा रामदेव ने भारतीय सेना को लेकर पिछले कुछ दिनों में राजनीतिक दलों द्वारा हो रही बयानबाजी से योग गुरु बाबा रामदेव काफी आहत नजर आए. उन्होंने साफ कहा कि सेना को लेकर किसी को भी कोई सवाल नहीं उठाना चाहिए.

मीडिया से बात करते योग गुरु बाबा रामदेव.

By

Published : Apr 23, 2019, 1:16 PM IST

हरिद्वार: योग गुरु बाबा रामदेव हरिद्वार प्रेस क्लब नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान बाबा रामदेव ने कई मुद्दों पर पर बेबाकी से अपनी राय रखी. बाबा रामदेव ने जहां 25 वर्षों में हरिद्वार से देश का प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री देने की बात कही वहीं उन्होंने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के साथ हुई जातियों का भी जिक्र किया. वहीं सेना की बात करते हुए बाबा ने कहा कि सेना का मुद्दों किसी को नहीं उठाना चाहिए. उन्होंने कहा कि चाहे पीएम मोदी और राहुल व अन्य राजनीतिक दल सभी देश के मुद्दों को लेकर बात करते हैं.

मीडिया से बात करते योग गुरु बाबा रामदेव.

हरिद्वार प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे बाबा रामदेव ने खुलकर पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए. बाबा रामदेव ने कहा कि अभी हमारे सपने पूरे नहीं हुए हैं. अभी तो हमने नींव डाली है. अगले 25 वर्षों में भारत में श्रेष्ठ एमएलए और श्रेष्ठ एमपी और श्रेष्ठ सीएम के साथ श्रेष्ठ पीएम कैसा होना चाहिए, हम हरिद्वार की पावन धरती से देश का प्रधानमंत्री तैयार करने का काम करेंगे. जिसके लिए उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है.

योग गुरु बाबा रामदेव ने भोपाल से भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर बोलते हुए कहा कि हम श्राप नहीं देते हैं और आशीर्वाद दिल और मन से दिया जाता है. उसे कहने की जरूरत नहीं पड़ती जहां तक सवाल साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का है उनके साथ काफी जुर्म और जायती हुई है. उस जुर्म और जाति में कौन-कौन लोग भागीदार हैं, यह तो वह जानें मगर 9 सालों तक उसे जेल में रखकर प्रताड़ित किया गया. उनको कैंसर जैसी बीमारी भी हुई किसी को सिर्फ शक के आधार पर इतने साल जेल में नहीं रखा जा सकता हैं वह भी अमान्य होता है. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि यदि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर गलत बयानबाजी करती है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होनी.

वहीं, बाबा रामदेव ने भारतीय सेना को लेकर पिछले कुछ दिनों में राजनीतिक दलों द्वारा हो रही बयानबाजी से योग गुरु बाबा रामदेव काफी आहत नजर आए. उन्होंने साफ कहा कि सेना को लेकर किसी को भी कोई सवाल नहीं उठाना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश की सेना और सरकार देश के लिए काम करती है इसलिए किसी को भी इन दोनों के ऊपर कोई सवाल नहीं उठाना चाहिए. राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर केवल सेना और केवल सरकार कार्य नहीं कर सकती है, राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवादी घटनाओं पर कार्रवाई सेना और सरकार की साझा प्रयास से ही होती हैं और इस कार्य का श्रेय सेना और सरकार दोनों को मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान के साथ युद्ध हुआ था तब भी उसका श्रेय उस समय की सरकार और प्रधानमंत्री को मिला था.

योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि अब वह निष्पक्ष हो गए हैं और अब मैं सभी पार्टियों को अभयदान देना चाहता हूं बाबा रामदेव ने कहा कि आज भी सामाजिक न्याय महंगाई बेरोजगारी गरीबी भारत के मुख्य मुद्दे हैं. वहीं सुरक्षा राष्ट्रवाद आतंकवाद भी आज देश में प्रमुख मुद्दे बन गए हैं, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हो या राहुल गांधी या फिर अन्य राजनीतिक दल अक्सर इन मुद्दों को लेकर में बयानबाजी करते हैं. जो कि नहीं होनी चाहिए. बता दें कि पिछले कुछ समय से बाबा रामदेव प्रधानमंत्री मोदी को लेकर कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं. लेकिन अब उन्होंने इशारों ही इशारों में राहुल गांधी के साथ प्रधानमंत्री मोदी पर भी वार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details