उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Women Reservation Bill पर रामदेव की प्रतिक्रिया, कहा- महिला सशक्तिकरण की दिशा में अबतक की सबसे बड़ी पहल - नारी शक्ति वंदन बिल

women reservation bill यानी नारी शक्ति वंदन बिल संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा के पास हो गया है. नारी शक्ति वंदन बिल के पास होने पर योग गुरु बाबा रामदेव ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस बिल को महिला सशक्तिकरण की दिशा में अब तक की सबसे बड़ी पहल बताया है. Baba Ramdev reaction

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 22, 2023, 1:17 PM IST

हरिद्वार: संसद के दोनों सदनों से महिला आरक्षण बिल (women reservation bill) पास होने के बाद योग गुरु बाबा रामदेव की भी प्रतिक्रिया आई है. योग गुरु बाबा रामदेव ने नारी शक्ति वंदन बिल पास होने पर पर देश की महिलाओं को बधाई है. उन्होंने इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में अब तक की सबसे बड़ी पहल करार दिया है.

बाबा रामदेव ने कहा कि नारी शक्ति वंदन बिल सदन में महिलाओं की अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के साथ ही देश के विकास में उनकी भागीदारी को बढ़ाएगा. इसके लिए उन्होंने मोदी सरकार का भी आभार व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र ने इस बिल को पास कराकर एक कालजयी निर्णय लिया है. युगों-युगों तक देश की मातृशक्ति प्रधानमंत्री के प्रति कृतज्ञ रहेगी.
पढ़ें-BJP Mahila Morcha thank PM Modi: भाजपा कार्यालय में हुआ पीएम का स्वागत, बोले- महिला आरक्षण बिल की राह में कई बाधाएं थीं

बाबा रामदेव ने कहा कि यह बिल महिलाओं के लिए केवल आरक्षण मात्र नहीं है, बल्कि गौरव, शौर्य, वीरता, बलिदान और कुर्बानियों का फल है, जो उन्होंने राष्ट्र के योगदान में दिया है. यह उसके प्रति कृतज्ञता का भाव है. इसके लिए वंदन नाम जोड़ा गया है. यह भारत की सनातन संस्कृति का संस्कार है. बाबा रामदेव ने महिला आरक्षण बिल को एकता, समानता और न्याय का बिल कहा है, जो भारतीय सविधान की मूल आत्मा है.
पढ़ें-PM Modi at Party Headquarter: ...जब स्वागत से पहले पीएम मोदी हुए नाराज, लगाई जोरदार डांट, ऐसा करने से किया मना

बता दें कि संसद के विशेष सत्र के दौरान गुरुवार 21 सितंबर को राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा हुई थी, जिसके बाद सभी दलों ने महिला आरक्षण बिल (women reservation bill) का समर्थन किया था. नारी शक्ति वंदन बिल के पक्ष में 214 वोट पड़े हैं. बिल के खिलाफ किसी भी सदस्य ने वोट नहीं किया. बुधवार 20 सितंबर को चर्चा के बाद ये बिल लोकसभा में पास हुआ था. हालांकि लोकसभा में जहां इस बिल के पक्ष में 454 वोट पड़े तो वहीं दो वोट विरोध में पड़े थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details