हरिद्वार: कम्युनिस्ट नेता सीताराम येचुरी की हिंदुओं को हिंसक बताने और भगवान राम कृष्ण के बारे में की गई टिप्पणी को लेकर संत समाज में आक्रोश है. योग गुरु बाबा रामदेव और कुछ संतों ने येचुरी के इस बयान पर घोर आपत्ति जताते हुए हरिद्वार में एफआईआर दर्ज कराई है. एसएसपी जन्मेजय खंडूरी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए धारा 153 धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
शनिवार को निवर्तमान शंकराचार्य स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी महाराज के हरिपुर स्थित आश्रम में संतों ने बैठक की. जिसमें माकपा महासचिव सीताराम येचुरी के बयान की निंदा की गई. मीडिया से मुखातिब होते हुए योगगुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि येचुरी को अपना नाम बदलकर सीताराम से रावण कर लेना चाहिए. जिसका नाम सीताराम हो वह ही अगर भगवान राम के बारे में टिप्पणी करे और हिंदू को हिंसक बताए. तो उसे अपना नाम बदलकर रावण, कंस, बाबर, तैमूर के नाम पर रख देना चाहिए. उन्होंने कहा कि सीताराम येचुरी को संस्कृत पढ़नी चाहिए. बाबा रामदेव ने कहा कि येचुरी ने इस तरह का बयान देकर अपराध किया है.