उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार धर्म संसद विवाद पर यति और प्रमोद कृष्णम आमने सामने, आचार्य बोले- खतरे में बीजेपी - नरसिंहानंद का दलाल बयान

हरिद्वार धर्म संसद विवाद पर अब यति नरसिंहानंद गिरि और आचार्य प्रमोद कृष्णम आमने सामने आ गए हैं. आचार्य प्रमोद कृष्णम का कहना है कि देश में कोई भी धर्म खतरे में नहीं है, बल्कि बीजेपी खतरे में है. वहीं, स्वामी यति नरसिंहानंद का कहना है कि वो प्रमोद कृष्णम को आचार्य ही नहीं मानते.

Yati Narsinghanand Giri and Acharya Pramod Krishnam
हरिद्वार धर्म संसद विवाद पर यति और प्रमोद कृष्णम आमने सामने

By

Published : Dec 27, 2021, 6:48 PM IST

Updated : Dec 27, 2021, 7:36 PM IST

हरिद्वारःविवादित बयानों के चलते हरिद्वार धर्म संसद (Haridwar Dharma Sansad controversy) अभी भी सुर्खियों में है. जहां धर्म संसद में शामिल संत अपनी बात पर अडिग हैं और हिंदुओं के खतरे में होने की बात कह रहे हैं. वहीं, मामले में कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम इसे बीजेपी की नींव हिलने का परिणाम बता रहे हैं. उनका साफ कहना है कि देश में न हिंदू, न मुसलमान न कोई और धर्म खतरे में हैं. बल्कि देश में बीजेपी की सरकार खतरे में है.

कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम का कहना है कि बीजेपी मानती है कि धार्मिक उन्माद पैदा करने से सत्ता मिलती है. जबकि धर्म संसद करने वाले जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि तो उन्हें दलाल बता रहे हैं. उनकी बातों का जवाब देने से भी मना करते हैं. साथ ही कहा उनके नाम के साथ आचार्य लगने पर भी यति नरसिंहानंद प्रश्न खड़ा करते हैं. साथ ही पूछते हैं कि उन्हें आचार्य की उपाधि किसने दी?

हरिद्वार धर्म संसद विवाद पर यति और प्रमोद कृष्णम आमने सामने.

ये भी पढ़ेंःहरिद्वार धर्म संसद पर बोले स्वामी नरसिंहानंद गिरि, बयान को दिया जा रहा तूल, मेरी हत्या की रची जा रही साजिश

आचार्य प्रमोद कृष्णम का कहना है कि सनातन धर्म की जो मूल भावना है, वो क्षमा करना, प्रेम, त्याग, तपस्या, बलिदान, सेवा, अहिंसा और सत्य है. अहिंसा परमो धर्मा, सेवा परमो धर्मा, प्रेम सद्भावना का नाम हिंदुत्व है. दूसरे धर्म के मानने वालों को अपशब्द कहने वाले हिंदू नहीं हो सकते हैं. अगर सनातन धर्म का नाम लेकर धर्म का चोला पहनकर दूसरे धर्मों पर टिप्पणी करते हैं तो इसे वो धर्म संसद नहीं मानते हैं.

उनका कहना है कि यह कबीलाई संस्कृति है. देश अब बदल चुका है. अगर सभी अपने फैसले खुद लेने लगेंगे तो न्यायपालिका की क्या आवश्यकता रह जाएगी? भारत एक लोकतांत्रिक देश है. यहां हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी लोग रहते हैं. भारत में एक कानून व्यवस्था है और कानून व्यवस्था को अपने हाथों में नहीं ले सकते हैं. अगर किसी धर्म का नाम लेकर हत्या करने की बात की जाए, किसी एक कम्युनिटी को मिटाने की बात की जाए तो वो उसका विरोध करते हैं. वहीं, उन्होंने बीजेपी पर सनातन धर्म का दुरुपयोग करने का आरोप भी लगाया.

ये भी पढ़ेंःहरिद्वार धर्म संसद हेट स्पीच मामला: बयान सोशल मीडिया पर वायरल, कई लोगों पर मुकदमा दर्ज

क्या बोले यति नरसिंहानंद?महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद (Swami Yati Narsinghanand Giri) प्रमोद कृष्णम के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हैं. वो पूछते हैं कि उन्हें किसने आचार्य बनाया. सबसे बड़ी धार्मिक संस्था जो सनातन की है, जूना अखाड़ा ने नरसिंहानंद को महामंडलेश्वर बनाया है. प्रमोद कृष्णम की बात का कोई जवाब देना उनकी योग्यता में नहीं है. इसके अलावा उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM President Asaduddin Owaisi) पर तीखा हमला बोला. उनका कहना है कि वो ओवैसी की बात को कभी गंभीरता से नहीं लेते हैं. ओवैसी की बात की प्रतिक्रिया करने की ताकत उनमें नहीं है.

ये भी पढ़ेंःबाबा रामदेव के पिरान कलियर जाने पर बिफरे संत, आर्य समाज से बहिष्कार करने की उठाई आवाज

Last Updated : Dec 27, 2021, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details