हरिद्वारः नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य आज हरिद्वार दौरे पर रहे. यहां वो सबसे पहले हरिद्वार के जयराम आश्रम में कांग्रेस नेता और जयराम आश्रम के पीठाधीश्वर ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी से मुलाकात करने उनके आश्रम पहुंचे. इस दौरान यशपाल आर्य ने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी की ओर से उठाए गए सवालों से बीजेपी बौखला गई, इसी कारण राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता हटा दी गई.
यशपाल आर्य ने 'पुराने दोस्तों' को याद दिलाया कांग्रेस काल, राहुल के निलंबन को बताया बीजेपी की बौखलाहट - हरिद्वार ताजा खबर
हरिद्वार में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य बीजेपी पर जमकर बरसे. उन्होंने साफतौर पर कहा कि राहुल गांधी के सवालों से बीजेपी बौखला गई थी. जिस कारण उन्होंने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दी. इसके अलावा उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया और गुलाम नबी आजाद की ओर से बयानबाजी पर पलटवार किया.
दरअसल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने यह बात हरिद्वार दौरे पर कही. उन्होंने सवाल उठाया कि अगर लोकसभा और राज्यसभा में ही बातों को नहीं रखेंगे तो कहां रखेंगे? आखिर क्यों राहुल गांधी के सवालों से केंद्र सरकार घबरा हुई है, यह बहुत बड़ा सवाल है, लेकिन कांग्रेस इन सभी बातों को आमजन तक पहुंचाने का काम करेगी और आमजन की लड़ाई लड़ती रहेगी.
ये भी पढ़ेंःकांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ ने उठाए पार्टी पर सवाल, गढ़वाल-कुमांऊ के सियासी वर्चस्व को लेकर की 'चोट'
वहीं, पूर्व में कांग्रेस पार्टी में रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया और गुलाम नबी आजाद की ओर से की जा रही बयानबाजी पर प्रतिक्रिया देते हुए यशपाल आर्य ने कहा कि कुछ बोलने से पहले यह सोच लेना चाहिए कि कांग्रेस पार्टी के यह सब सीनियर लीडर रहे हैं और कांग्रेस ने इन्हें बहुत कुछ दिया है. आज जब कांग्रेस कठिन समय से गुजर रही है तो उन्हें लगता है कि कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है, इसलिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने, माहरा के आरोप पर हेमंत का पलटवार