हरिद्वारःटोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में देश को रजत पदक दिलाने वाले भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया (Ravi Dahiya) आज हरिद्वार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दक्षिण काली मंदिर पहुंच कर मां काली के दर्शन किए. साथ ही निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि से भी आशीर्वाद लिया. वहीं, उन्होंने युवाओं को नशे की लत से दूर रहने की अपील की.
इस दौरान पहलवान रवि दहिया ने कहा कि उत्तराखंड देवी-देवताओं और ऋषि मुनियों की धरती है. यहां मन को काफी शांति मिलती है. वो अपने साथियों के साथ भगवान केदारनाथ और तुंगनान धाम गए थे. जहां उन्होंने बाबा केदार और तुंगनाथ के दर्शन किए. अब वे गुरुजी स्वामी कैलाशानंद गिरि का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं.