लक्सरःगांव टांडा-महतोली में अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्माण रमता जमात (भ्रमणशील मंडल) के साधु-संतों और स्थानीय लोगों द्वारा श्री गोला साहिब भगवान की पूजा-अर्चना की गई. इस मौके पर एक भंडारे का भी आयोजन किया गया. बता दें कि हरिद्वार कुंभ मेले में श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन का शाही स्नान 4 अप्रैल को होना है.
पेशवाई में शामिल 70 साधु-संतों, महंतों की टोली धर्म पताका फहराते हुए 2 मार्च की शाम को खानपुर के रास्ते लक्सर नगर में प्रवेश की थी. इसके बाद पीपली, अकबरपुर के आश्रमों में विश्राम करती हुई निर्वाण अखाड़े महतोली आईं. पांच दिन के विश्राम करने के बाद श्री गोला साहिब भगवान की पूजा-अर्चना करते हुए भंडारे का आयोजन किया गया.
पंचायती अखाड़े के कोठारी महंत प्रेमदास ने कहा कि 12 वर्ष के बाद कुंभ मेले के शुभ अवसर पर भ्रमणशील जमात के श्री महंत और साधु-संतों का सत्कार करने का मौका मिला है. उन्होंने कहा कि समस्त आर्यावर्त में सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए 13 अखाड़ों में मात्र एक अखाड़ा बड़ा उदासीन ही ऐसा है, जो श्री गोला साहिब की प्रेरणा से भ्रमण करते हुए सनातन धर्म के प्रचार की पताका फहराता आ रहा है.