हरिद्वार: दुनियाभर में जंगली हाथियों के संरक्षण और संवर्धन के लिए साल 2011 से हर साल पूरे विश्व में 12 अगस्त को हाथी दिवस के रूप में मनाया जाता है. ऐसे में जंगली हाथियों की सबसे ज्यादा संख्या वाले हरिद्वार स्थित राजाजी टाइगर रिजर्व की चिल्ला रेंज में भी विश्व हाथी दिवस आज बड़ी धूमधाम से मनाया गया.
वहीं, इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस को जंगली हाथियों और अन्य दूसरे जंगली जानवरों के प्रति जागरूक करना है. जिससे मानव और वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं में कमी आएगी. साथ ही जंगली जानवरों के प्रति लोगों के मन में सहानुभूति भी पैदा होगी.
राजाजी नेशनल पार्क में धूमधाम से मनाया गया विश्व हाथी दिवस पढ़ेंः उत्तराखंडः इन दो गांवों में 'जलप्रलय' से सबकुछ तबाह, सांसद प्रदीप टम्टा ने उठाई विस्थापन की मांग
विश्व हाथी दिवस के मौके पर चिल्ला रेंज के रेंजर अनिल पैन्यूली का कहना है कि आज पूरे विश्व के साथ साथ चिल्ला रेंज में भी हाथी दिवस पूरी धूमधाम से मनाया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य विश्व के सबसे बड़ी स्तनपायी जानवर हाथी का संरक्षण और संवर्धन करना है. साथ ही लोगों को जागरूक करना है हाथी दांत चमड़ी और हाथियों के मांस के लिए इनका शिकार किया जा रहा है, जिसे रोकना हमारी प्राथमिकता है.
बता दें कि लगभग 820 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले राजाजी नेशनल पार्क के चारों और आबादी का एक बड़ा दायरा बनता जा रहा है. ऐसे में इन जंगलों में रहने वाले हाथियों व उसके आस पास स्थित मानव बस्तियों में आये दिन मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं सामने आती है. ऐसे में लोगों को इन कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक करने की अत्यंत आवश्यकता है.