रुड़की: मशहूर बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा के भाई रविंद्र सिन्हा की सिक्योरिटी कंपनी एसआईएस ने अपने कर्मचारियों को 4 माह से वेतन नहीं मिला है. जिसके चलते एसआईएस सिक्योरिटी कर्मियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कंपनी के कर्मचारियों को सैलरी न मिलने से इसका असर उनकी आर्थिक स्थिति पर पड़ रहा है.
गौर हो कि भलस्वागाज स्थित सौर ऊर्जा प्लांट में कार्यरत सिक्योरिटी कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें पिछले 4 माह से कंपनी वेतन के नाम पर आश्वासन दे रही है. वेतन नहीं मिलने से उनके परिवार का भरण-पोषण का संकट बना हुआ है. सिक्योरिटी कर्मचारियों का कहना है कि यदि उन्हें समय रहते वेतन नहीं मिला तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे.