लक्सर:हरिद्वार जनपद के लक्सर स्थित टायर फैक्ट्री प्रबंधन और फैक्ट्री की कर्मचारी यूनियनों के बीच वेतन और भत्तों को लेकर हर तीन साल में होने वाले एग्रीमेंट को लेकर गतिरोध बना हुआ है. देर रात भी कर्मचारी यूनियनों ने फैक्ट्री के गेट पर धरना प्रदर्शन किया. फैक्ट्री के पिछले प्रबंधन और यूनियनों के बीच एग्रीमेंट हुआ है. बताया गया कि नए एग्रीमेंट में 5,600 रुपये की वेतन बढ़ोत्तरी की गई है. इस पर 27 में से 20 यूनियन ने हस्ताक्षर किए हैं लेकिन 7 यूनियन वेतन भत्तों में अधिक बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर एग्रीमेंट का विरोध करते हुए दो माह से अधिक समय से आंदोलन कर रही हैं.
मामला डीएलसी कोर्ट में विचाराधीन बताया गया है. इस बीच जानकारी मिली है कि बीती रात को फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से एग्रीमेंट को लागू करते हुए फैक्ट्री पहुंचे कर्मचारियों से हस्ताक्षर कराने शुरू कर दिए हैं. इसकी जानकारी पर विरोध कर रही यूनियन के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और प्रबंधन के रवैये पर नाराजगी जताते हुए नारेबाजी शुरू कर दी. इसके बाद कर्मचारी फैक्ट्री के बाहर धरने पर बैठ गए.