उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: डीजीएम दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे मजदूर ने निगला जहर, प्रशासन में मचा हड़कंप

डीजीएम दफ्तर के बाहर धरने में  बैठे किसानों के साथ ही धरने पर बैठे एक मजदूर ने जहरीला पदार्थ खा लिया. फिलहाल मजदूर का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, इस घटना के बाद से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. साथ ही किसानों में भी बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश पनप रहा है.

डीजीएम दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे मजदूर ने निगला जहर.

By

Published : Oct 1, 2019, 6:37 PM IST

रुड़की: बिजली विभाग के डीजीएम दफ्तर के बाहर धरने में बैठे किसानों के साथ ही धरने पर बैठे एक मजदूर ने जहरीला पदार्थ खा लिया. आनन-फानन में किसान, मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल में ले गए हैं. वहीं, इस घटना के बाद से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. साथ ही किसानों में भी बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश पनप रहा है.

डीजीएम दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे मजदूर ने निगला जहर.

बता दें कि हरिद्वार जिले के आक्रोशित किसान विजिलेंस विभाग की छापेमारी और बिजली विभाग के उत्पीड़न को लेकर किसान और मजदूर बीते सोमवार से बिजली विभाग के डीजीएम दफ्तर के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. वहीं, धरने पर बैठे मजदूर जाहिद निवासी जोरासी ने जहरीला पदार्थ खा लिया. फिलहाल मजदूर का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले की सूचना के बाद से प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

ये भी पढ़े:पुलिस के हत्थे चढ़े तीन तस्कर, नशीली गोलियां और कच्ची शराब बरामद

वहीं, किसान नेताओं का आरोप है कि पीड़ित को बिजली विभाग द्वारा एक लाख से अधिक का बिल भेजा गया था. जिसके चलते मजदूर काफी परेशान चल रहा था. उन्होंने बताया कि पीड़ित बीते दिन से ही बिजली विभाग के खिलाफ धरने पर मौजूद था. वहीं, आज जाहिद ने विभाग से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details