उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Death of Labour: मकान में मार्बल घिस रहे मजदूर को लगा करंट, हुई मौत - निर्माणाधीन मकान में मजदूर की मौत

रुड़की के ढंडेरा में एक मजदूर निर्माणाधीन मकान में मार्बल की घिसाई कर रहा था. तभी मशीन में करंट आ गया, जिससे मजदूर करंट से बुरी तरह झुलस गया. अकेले होने की वजह से मजदूर घटों तक तड़पता रहा और आखिर में उसकी जान चली गई. अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Roorkee Electrocution
करंट लगने से मजदूर की मौत

By

Published : Feb 6, 2023, 7:00 PM IST

Updated : Feb 6, 2023, 7:37 PM IST

रुड़कीः सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई. मजदूर की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भिजवाया दिया है. वहीं, पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर परिजन और ग्रामीणों का जमावड़ा लगा हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा स्थित योगेश्वरानंद स्कूल के पास एक निर्माणाधीन मकान में काम चल रहा है. इस मकान में 21 वर्षीय कुलदीप पुत्र रामकुमार निवासी भोरना लक्सर मार्बल की घिसाई का काम कर रहा था. तभी अचानक से घिसाई करने वाली मशीन में करंट आ गया. मशीन में करंट आने से मजदूर भी चपेट में आ गया.
ये भी पढ़ेंःजोशीमठ में जर्जर होटल तोड़ रहा मजदूर गिरा, हालत नाजुक

बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय निर्माणाधीन मकान में उसके अलावा और कोई और मौजूद नहीं था. जिसके चलते मजदूर तड़पता रहा. मजदूर करीब 3 घंटे तक वहीं पर पड़ा रहा. घंटों बाद जब मकान मालिक वहां पर पहुंचा तो मजदूर झुलसा हुआ मिला. जिसकी सूचना मकान मालिक ने तत्काल ठेकेदार को दी. जिसके बाद ठेकेदार मौके पहुंचा और मजदूर को रुड़की सिविल अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीं, ठेकेदार ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी. जिसके बाद मृतक मजदूर के परिजन अस्पताल पहुंचे. इसके अलावा सूचना पर पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है. हालांकि, पुलिस को इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है.
ये भी पढ़ेंःलंगर हुआ खत्म तो भड़का नशेड़ी, सेवादार की पेचकस घोंपकर कर दी हत्या

Last Updated : Feb 6, 2023, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details