उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुमाऊं-गढ़वाल मंडल विकास निगम के कर्मियों का कार्य बहिष्कार, CM को भेजा ज्ञापन - 13 सूत्रीय मांगों को लेकर कुमाऊं एवं गढ़वाल मंडल विकास निगम के कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार

13 सूत्रीय मांगों को लेकर कुमाऊं एवं गढ़वाल मंडल विकास निगम के कर्मचारियों ने एक दिवसीय कार्य बहिष्कार किया. कर्मचारियों ने डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा है.

haridwar
हरिद्वा र

By

Published : Sep 6, 2021, 5:47 PM IST

Updated : Sep 6, 2021, 7:46 PM IST

हरिद्वारःकुमाऊं एवं गढ़वाल मंडल विकास निगम लिमिटेड के संयुक्त कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर सोमवार को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने हरिद्वार में अपने-अपने विभागों के अंतर्गत कार्य बहिष्कार किया. अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर करीब 30 कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर रहे. इस दौरान इन कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार के दौरान जमकर नारेबाजी की व डीएम के माध्यम से अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सीएम को भी प्रेषित किया.

कार्य बहिष्कार पर रहे कर्मचारियों का कहना है कि वर्षों से विभिन्न विभागों में कार्य कर रहे कर्मचारियों का नियमितीकरण होना है. संविदा पर कार्य कर रहे कर्मचारियों की तनख्वाह बढ़ानी है. चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का तृतीय श्रेणी कर्मचारियों में पदोन्नति की मांग भी कर्मचारियों द्वारा की जा रही है.

कुमाऊं-गढ़वाल मंडल विकास निगम के कर्मियों का कार्य बहिष्कार

ये भी पढ़ेंः कांग्रेसियों ने घेरा स्मार्ट सिटी कार्यालय, अफसरों पर लगाया कमीशनखोरी का आरोप

इसी तरह अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने पूरे प्रदेश में कार्य बहिष्कार किया है. वहीं, इन कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि इनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, नहीं तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा. हरिद्वार में करीब एक हजार चतुर्थ क्षेणी के कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर रहे.

Last Updated : Sep 6, 2021, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details