हरिद्वारःकुमाऊं एवं गढ़वाल मंडल विकास निगम लिमिटेड के संयुक्त कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर सोमवार को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने हरिद्वार में अपने-अपने विभागों के अंतर्गत कार्य बहिष्कार किया. अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर करीब 30 कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर रहे. इस दौरान इन कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार के दौरान जमकर नारेबाजी की व डीएम के माध्यम से अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सीएम को भी प्रेषित किया.
कार्य बहिष्कार पर रहे कर्मचारियों का कहना है कि वर्षों से विभिन्न विभागों में कार्य कर रहे कर्मचारियों का नियमितीकरण होना है. संविदा पर कार्य कर रहे कर्मचारियों की तनख्वाह बढ़ानी है. चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का तृतीय श्रेणी कर्मचारियों में पदोन्नति की मांग भी कर्मचारियों द्वारा की जा रही है.