हरिद्वार: कुंभ में अखाड़ों के भव्य कार्यक्रम धर्म ध्वजा स्थापना के लिए गुरुवार को ध्वज की लकड़ियों को पूरे रीति रिवाज के साथ अखाड़ों को सौंप दिया गया है. एक तरह से आज से कुंभ मेले का आगाज हो गया है. धर्म ध्वजा अखाड़ों के लिए सबसे महत्वपूर्ण होती है. क्योंकि धर्म ध्वजा स्थापना के साथ ही अखाड़ों में कुंभ की शुरुआत हो जाती है.
धर्म ध्वजा की लकड़ियां पहुंचने पर साधु-संतों में भी काफी खुशी की लहर देखने को मिली. तो वहीं, मेला प्रशासन ने भी राहत की सांस ली. क्योंकि, धर्म ध्वजा की लकड़ियों को लाना काफी बड़ी चुनौती होती है. कुंभ 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक केवल एक माह अवधि का ही होगा. लेकिन आज से प्रतीकात्मक रूप से कुंभ की शुरुआत हो गई है. बाबा हठयोगी का कहना है कि आज उन लोगों की भ्रांतिया दूर हो गईं हैं, जो कह रहे थे कि कुंभ नहीं होगा.