रुड़की: हरियाली तीज पर्व के अवसर पर शनिवार को नगर की महिलाओं ने मिलकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस पर्व में महिलाओं ने भगवान श्रकृष्ण को झूला झुलाया. साथ ही इस मौके पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा की महिला अध्यक्ष पूजा नंदा को सम्मानित किया गया.
हरियाली तीज: महिलाओं ने कान्हा को झूलाया झूला, महिला अध्यक्ष को किया सम्मानित
नगर की महिलाओं ने मिलकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस पर्व में महिलाओं ने कान्हा जी को झूला झुलाया. साथ ही उत्तरांचल पंजाबी महासभा की महिला अध्यक्ष पूजा नंदा को सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़े:Man Vs Wild: कॉर्बेट के प्रचार-प्रसार से गदगद वन महकमा, पीएम मोदी को बताया अपना ब्रांड एंबेसडर
वहीं इस कार्यक्रम के दौरान उत्तरांचल पंजाबी महासभा की महानगर महिला अध्यक्षा पूजा नंदा ने बताया कि आज के दिन पार्वती ने भगवान शिव की आराधना कर उन्हें प्राप्त किया था. इस दिन सभी महिलाएं गौरा पार्वती की पूजा करती हैं. मान्यता है कि गौरा मां हरियाली तीज के अवसर पर अपने भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करती हैं
बता दें कि तीज पर्व को भगवान शिव और माता पार्वती के मिलन की याद में मनाया जाता है. हरियाली तीज का पर्व हिन्दू धर्म को मानने वाली महिलाओं के लिए बेहद खास है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए उपवास रखती हैं. यही नहीं अच्छे पति की कामना के लिए अविवाहित लड़कियां भी इस व्रत को रखती हैं. मान्यता है कि हरियाली तीज का व्रत रखने से विवाहित स्त्रियों के पति की उम्र लंबी होती है, वहीं अविवाहित लड़कियों को मनचाहा जीवन साथी मिलता है. हरियाली तीज का त्योहार मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, राजस्थान और मध्य प्रदेश में मनाया जाता है.