उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिलाओं ने चलाया सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान - सामाजिक संस्था इनरव्हील क्लब

इनरव्हील क्लब से जुड़ी महिलाओं ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक से छुटकारा दिलाने के लिए ये अभियान चलाया है. ये संस्था केंद्र सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए पर्यावरण की दिशा में काम कर रही हैं.

सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान

By

Published : Oct 23, 2019, 7:56 PM IST

हरिद्वारः सामाजिक संस्था इनरव्हील क्लब सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है. संस्था से जुड़ी महिलाएं एक ओर सामाजिक हित में कार्य कर रही हैं. वहीं, दूसरी ओर पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने की दिशा में भी लगी हुई हैं. संस्था ने शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए ठेला, पटरी पर व्यापार करने वाले छोटे व्यापारियों को 25000 कपड़े के थैले वितरित किए.

सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान

इनरव्हील क्लब से जुड़ी इन महिलाओं ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक से छुटकारा दिलाने के लिए ये अभियान चलाया है. ये संस्था केंद्र सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए पर्यावरण की दिशा में काम कर रही हैं.

ये भी पढ़ेंःआर्थिक मंदी पर कांग्रेस का राष्ट्रव्यापी विरोध, अब सड़क पर भाजपा को घेरेगी कांग्रेस

संस्था के सदस्यों और पदाधिकारियों का कहना है कि प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देने और सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर रोक लगाने के बाद ही प्रेरणा मिली कि उन्हें भी पर्यावरण संतुलन की दिशा में बढ़कर आगे आना चाहिए.

इसीलिए उन्होंने 25000 थैले जो उनके द्वारा बनाये गए है. उन्हें वितरण कर रही हैं. उन्होंने ये भी कहा कि पर्यावरण को बचाना केवल सरकार की ही जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि आमजन को भी इसमें आगे आना होगा और अपना योगदान देना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details