उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चलती ट्रेन में बदमाशों ने उड़ाया महिला का पर्स, जीआरपी को दी तहरीर - चलती ट्रेन में महिला की पर्स चोरी लक्सर

गोविंद सिंह राठौड़ अपने परिवार के साथ बीते 17 अक्टूबर को सुपर फास्ट जम्मूवती एक्सप्रेस ट्रेन कानपुर सेंटर से लक्सर आ रहे थे. तभी सहारनपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के धीमी होते ही किसी बदमाश ने उनकी पत्नी नंदु कवर का पर्स चुरा लिया.

बदमाशों ने चलती ट्रेन में एक महिला यात्री के पर्स पर हाथ साफ कर दिया.

By

Published : Oct 19, 2019, 12:05 AM IST

लक्सरः कुछ बदमाशों ने चलती ट्रेन में एक महिला यात्री के पर्स पर हाथ साफ कर दिया. जिसके बाद पीड़ित महिला के पति ने जीआरपी थाना लक्सर को तहरीर दी है. बताया जा रहा है कि पर्स में मोबाइल, नगदी और जेवर समेत कई जरूरी कागजात थे. वहीं, जीआरपी मामले की तब्दीश में जुट गई है.

बदमाशों ने चलती ट्रेन में उड़ाया महिला का पर्स.

जानकारी के मुताबिक, गोविंद सिंह राठौड़ अपने परिवार के साथ बीते 17 अक्टूबर को सुपर फास्ट जम्मूवती एक्सप्रेस ट्रेन कानपुर सेंटर से लक्सर आ रहे थे. तभी सहारनपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के धीमी होते ही किसी बदमाश ने उनकी पत्नी नंदु कवर का पर्स चुरा लिया.

यह भी पढ़ें-देवभूमि को सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा अलविदा, बेटी-दामाद संग चेन्नई के लिए हुए रवाना

गोविंद के अनुसार उनके पर्स में दो मोबाइल फोन, एक सोने का लॉकेट, दो जेंट्स पर्स, 3000 हजार की नगदी, एटीएम कार्ड समेत अन्य जरूरी दस्तावेज थे. सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के रुकने पर उन्हें पर्स चोरी होने का पता चला. घटना से उनके होश फाख्ता हो गए. जिसके बाद आनन-फानन में घटना की सूचना जीआरपी को दी.

यह भी पढ़ें-अनिवार्य सेवानिवृत्ति का कर्मचारी कर रहे हैं विरोध, सीएम ने कहा- लेने पड़ते हैं कड़े फैसले

वहीं, मामले पर जीआरपी थाना अध्यक्ष सुभाष चंद्र ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. घटनास्थल सहारनपुर का होने के कारण मुकदमा जांच के लिए सहारनपुर जीआरपी को ट्रांसफर किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details