रुड़की: आबादी के बीच देशी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं ने धरना-प्रदर्शन किया. महिलाओं ने शराब के ठेके को आबादी से दूर शिफ्ट करने की मांग की है. ऐसा न होने पर महिलाओं ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
रुड़की: शराब का ठेका हटाने की मांग को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन - dhandhera village women protest
रुड़की के ढंढेरा गांव में एक कॉलोनी के बीच देशी शराब का ठेका खोले जाने से नाराज महिलाओं ने धरना प्रदर्शन किया. महिलाओं का आरोप है कि आबादी के बीच ठेका होने के कारण शराबियों की संख्या बढ़ रही है. शराब पीने वाले लोग कॉलोनी की महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं.
रुड़की
पढ़ें:टिहरी: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा ट्रक, चालक की मौत
तहसीलदार सुनैना राणा ने प्रदर्शनकारी महिलाओं की शिकायत सुनते हुए उनकी समस्या से उच्चाधिकारियों को अवगत कराए जाने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इसका समाधान किया जाएगा.
Last Updated : Aug 3, 2020, 12:19 PM IST