उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ED की छापेमारी की झूठी खबर पर विवाद, इंदू एन्क्लेव कॉलोनी की महिलाओं ने दर्ज कराई शिकायत - Women of Indu Enclave Colony filed complaint

कनखल की एक कॉलोनी में विवाद (Controversy in Kankhal colony) को लेकर महिलाओं ने शिकायत दर्ज (women filed a complaint) करवाई है. महिलाओं ने गाली-गलौच करने के साथ ही हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
ईडी के छापेमारी की झूठी खबर पर विवाद,

By

Published : Nov 12, 2022, 7:04 PM IST

हरिद्वार: पिछले दिनों कनखल में प्रॉपर्टी डीलर के घर ईडी के छापे की झूठी खबर (ED raid on property dealer house in Kankhal) को लेकर एक बार फिर कालोनी में विवाद खड़ा हो गया है. दो स्थानीय महिलाओं ने प्रॉपर्टी डीलर एवं अन्य कॉलोनीवाासियों पर घर के बाहर पहुंचकर गाली गलौच करते हुए हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कनखल पुलिस से इस मामले की शिकायत की है. कनखल पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है.

बता दें कनखल की इंदू एन्क्लेव कालोनी में प्रॉपर्टी डीलर(Property Dealers in Indu Enclave Colony) ललित नैय्यर रहते हैं. पिछले दिनों उनके यहां काबीना मंत्री सुबोध उनियाल पहुंचे थे, लेकिन कुछ लोगों ने यह खबर फैला दी कि उनके यहां ईडी ने छापा मारा है. बकायदा काफिले की एक सीसीटीवी फुटेज ईडी के काफिले की होना बताकर सोशल मीडिया पर वायरल की गई.

कनखल पुलिस को दी गई शिकायत में पूनम सिंह एवं ज्योति अग्रवाल ने बताया कि चार नवंबर को उनके घर के बाहर कई लोग गाली गलौच करते हुए वीडियो वायरल करने का झूठा आरोप लगाने लगे. जब उन्होंने उनको समझाना चाहा तब उन्हें जातिसूचक शब्द कहते हुए हत्या कर देने की धमकी देकर चले गए.

पढे़ं-विधायक उमेश कुमार के प्रतिनिधि ने लगाया जान से मारने की धमकी का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

महिलाओं ने थाने पहुंचकर पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया. प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान ने बताया महिलाओं की शिकायत मिली पर पुलिस जांच कर रही है. दूसरे पक्ष को पूरे मामले की पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details