उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नशे में धुत पति बना हैवान, पत्नी की पीट-पीटकर की हत्या - लक्सर न्यूज

इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया था. जिसका पुलिस तलाश कर रही है. महिला की एक बेटी भी है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Oct 10, 2019, 4:40 PM IST

लक्सर: पथरी थाना क्षेत्र में घोसीपुरा गांव की सपेरा बस्ती में शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

घटना बुधवार रात की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, सपेरा बस्ती निवासी रवि शराब पीने का आदी है. रवि की पत्नी बुंदू (40) अपने बेटी के साथ सिडकुल क्षेत्र में रहती थी. बुंदू सिडकुल की एक कंपनी में नौकरी करती थी. दशहरे की छुट्टी पर वह अपनी बेटी को लेकर सपेरा बस्ती गई हुई थी.

बुधवार रात को करीब 1.30 बजे रवि शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा. इस दौरान पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और रवि ने बुंदू पिटाई करनी शुरू कर दी. बच्चों के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण उनके घर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो गया.

पढ़ें- सांपों के आतंक से परेशान ग्रामीण, वन विभाग ने दी ये सलाह

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा का बुंदू की मौत हो चुकी थी. इस मामले में एसपी देहात नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details