लक्सर: 'द केरला स्टोरी' को लेकर देश भर में बहस चल रही है. वहीं उत्तराखंड में लोगों में फिल्म को लेकर खासा क्रेज देखने को मिल रहा है. लक्सर में भी महिलाएं अपने निजी खर्चे फिल्म देखने गईं और फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. साथ ही महिलाओं ने फिल्म को उत्तराखंड में ट्रैक्स फ्री करने और गांव-देहात की लड़कियों फिल्म देखने की सुविधा देने की मांग की.
The Kerala Story देखने बस में सवार होकर पहुंचीं लक्सर की महिलाएं, कहा-लड़कियों को षड्यंत्र से करना है आगाह - Reacting to The Kerala Story
'द केरला स्टोरी' को लेकर लक्सर में महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला. महिलाएं अपने खर्चे से फिल्म देखने हॉल पहुंची और किशोरियों को भी फिल्म देखने को कहा. महिलाओं का कहना है कि फिल्म से लड़कियों को देश में चल रहे षड्यंत्र से आगाह करना है.
लक्सर और खानपुर के देहात क्षेत्र की अनेक किशोरी, युवतीयां और महिलाएं बस में बैठकर फिल्म देखने हरिद्वार सिनेमा घर पहुंची. सरकार से फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की. महिलाएं अपने खर्च पर 'द केरला स्टोरी' फिल्म देखने के लिए हरिद्वार रवाना हुईं. महिलाओं के ग्रुप का संचालन कर रही सविता पंवार के मुताबिक सभी की ओर से व्यक्तिगत स्तर पर इसके खर्च का वहन किया जा रहा है. जिसमें बस के जरिए आवाजाही का परिवहन और फिल्म देखने के लिए थिएटर का खर्च भी शामिल है.
पढ़ें-अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने देखी The Kerala Story, कहा, ये रील नहीं रियल स्टोरी है
'द केरला स्टोरी' फिल्म देखने जा रही महिलाओं को तिरंगा झंडा लहराकर रवाना किया गया. सैकड़ों की संख्या में पहुंची महिलाओं ने जागरूकता के उद्देश्य से इस फिल्म को देखने का फैसला किया. महिलाओं के मुताबिक उनका उद्देश्य देश भर में मौजूदा हालातों और षड्यंत्रों के प्रति महिलाओं को जागरूक करने का है. वहीं महिलाओं की ओर से राज्य और केंद्र सरकार से इस फिल्म को टैक्स फ्री करने और गांव-देहात की लड़कियों को भी इसे देखने के लिए सुविधा प्रदान करने की मांग उठाई गई है.