हरिद्वार:उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल में 14 दिन से 41 मजदूर फंसे हुए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन में बार-बार तकनीक और विज्ञान असफल होता नजर आ रहा है. रेस्क्यू ऑपरेशन में ड्रिलिंग में लगी अभी तक की सबसे हैवी अमेरिकन ऑगर मशीन भी बार-बार खराब हो रही थी. अब पता चला है कि ऑगर मशीन पूरी तरह खराब हो चुकी है. अब मैनुअल ड्रिलिंग के जरिए रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम देने की कोशिश भी की जा रही है. इसके अलावा वर्टिकल ड्रिलिंग पर भी जोर दिया जा रहा है. वहीं, देशभर में मजदूरों के सलामती के लिए दुआओं का दौर भी चल रहा है.
उत्तरकाशी टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन 14वें दिन भी जारी, श्रमिकों की सलामती के लिए महिलाओं ने की प्रार्थना - Uttarkashi Tunnel Landslide
Uttarkashi Tunnel Rescue Operation हरिद्वार में इंटरनेशनल क्लब इनरव्हील से जुड़ी महिलाओं ने उत्तरकाशी सुरंग में फंसे श्रमिकों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की है. उत्तरकाशी टनल में फंसे 41 मजदूरों को आज 14 दिन हो चुके हैं. अब वर्टिकल ड्रिलिंग पर भी कार्य शुरू किया जा रहा है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Nov 25, 2023, 2:25 PM IST
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए लगातार मौके पर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसके साथ जैसे-जैसे समय आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे दुआ के लिए हाथ भी तेजी से उठ रहे हैं. भगवान से प्रार्थनाओं का दौर जारी है. शनिवार सुबह हरिद्वार में इंटरनेशनल क्लब इनरव्हील से जुड़ी हरिद्वार की तमाम महिलाओं ने गंगा किनारे पूजा-अर्चना कर सभी लोगों के सकुशल बाहर निकलने की प्रार्थना की. हरिद्वार की हरकी पैड़ी पर इकठ्ठा हुईं सभी महिलाओं ने कहा कि 14 दिन बहुत होते हैं. सभी के परिवार अपनों के निकलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी टनल के मलबे से हार गई अमेरिकन ऑगर ड्रिलिंग मशीन, डैमेज होकर हुई कबाड़, अर्नोल्ड डिक्स बोले अब नहीं दिखेगी
वहीं, रेस्क्यू ऑपरेशन में अमेरिकन मशीन से ड्रिलिंग कार्य बंद हो चुका है. शुक्रवार शाम ड्रिलिंग करते हुए मशीन टूट गई, जिसके बाद ऑगर से अब और ड्रिलिंग नहीं की जा सकती है. फिलहाल सीएम धामी एक बार फिर टनल पर पहुंचे हैं. अब वर्टिकल ड्रिल पर सीएम धामी अधिकारियों के साथ बैठक ले रहे हैं. बैठक में सभी एक्सपर्ट्स की सलाह से आगे के एक्शन पर फैसला लिया जाएगा.