रुड़की:शहर में महिला और बाल विकास विभाग जल्द ही महिला हॉस्टल का निर्माण करने जा रहा है. जिसमें बाहरी राज्यों और जिलों से आकर काम करने वाली महिलाओं के लिए किराये के कमरे उपलब्ध करवाये जाएंगे. जिसका प्रस्ताव बनाकर विभाग ने शासन को भेज दिया है.
दरअसल, महिला और बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने अन्य राज्यों से आकर क्षेत्र में कामकाज करने वाली महिलाओं के लिए एक हॉस्टल बनाने की योजना तैयार की है. जिसके लिए विभाग द्वारा एक सर्वे भी करवाया गया था. जिसमें पाया गया कि बड़ी संख्या में यहां महिलाएं किराए के मकानों में रहती हैं. जिसको देखते हुए महिला और बाल विकास विभाग अब इन महिलाओं के लिए एक हॉस्टल का निर्माण कराने जा रहा है. जिसका प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है.