उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कामकाजी महिलाओं को सस्ती दरों पर मिलेंगे कमरे, शासन को भेजा गया प्रस्ताव - सस्ते आवास रुड़की

बड़ी संख्या में कामकाजी महिलाएं रुड़की में किराए के मकानों में रहती हैं. जिसको देखते हुए महिला और बाल विकास विभाग अब इन महिलाओं के लिए एक हॉस्टल का निर्माण कराने जा रहा है. जिसका प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है.

कामकाजी महिलाओं को सस्ती दरों पर मिलेंगे कमरे

By

Published : Aug 20, 2019, 5:27 PM IST

Updated : Aug 20, 2019, 6:19 PM IST

रुड़की:शहर में महिला और बाल विकास विभाग जल्द ही महिला हॉस्टल का निर्माण करने जा रहा है. जिसमें बाहरी राज्यों और जिलों से आकर काम करने वाली महिलाओं के लिए किराये के कमरे उपलब्ध करवाये जाएंगे. जिसका प्रस्ताव बनाकर विभाग ने शासन को भेज दिया है.

कामकाजी महिलाओं को सस्ती दरों पर मिलेंगे कमरे

दरअसल, महिला और बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने अन्य राज्यों से आकर क्षेत्र में कामकाज करने वाली महिलाओं के लिए एक हॉस्टल बनाने की योजना तैयार की है. जिसके लिए विभाग द्वारा एक सर्वे भी करवाया गया था. जिसमें पाया गया कि बड़ी संख्या में यहां महिलाएं किराए के मकानों में रहती हैं. जिसको देखते हुए महिला और बाल विकास विभाग अब इन महिलाओं के लिए एक हॉस्टल का निर्माण कराने जा रहा है. जिसका प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है.

पढे़ें-उत्तराखंड के इन महाविद्यालयों में शुरू की गई शाम की क्लासेज, नई शिक्षा नीति पर काम कर रही सरकार

बता दें कि हरिद्वार जिले में औद्योगिक क्षेत्रों में काफी बड़ी संख्या में महिलाएं काम करती हैं. जिन्हें काफी पैसा किराए के रूप में देना पड़ता है. इस महिला हॉस्टल के बनने के बाद महिलाओं को सस्ते दरों पर आवास मिल सकेंगे. महिला हॉस्टल के लिए विभाग ने जमीन का चयन कर शासन को रिपोर्ट भेज दी है. इस महिला हॉस्टल के बनने के बाद महिलाओं को जहां किराये की दरों में छूट मिलेगी, वहीं हॉस्टल में रहने वाली महिलाओं को सुरक्षा भी मुहैया करवाई जाएगी.

Last Updated : Aug 20, 2019, 6:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details