रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के पठानपुरा मोहल्ले में सड़क बनाने के विवाद को लेकर मोहल्ले की कुछ महिलाओं ने पुलिस को तहरीर दी. उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि कुछ लोग दबंगई दिखाकर सड़क का काम रुकवाने के साथ महिलाओं से गाली गलौज कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने महिलाओं की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
महिलाओं ने पुलिस को बताया कि पठानपुरा की एक गली में सड़क और नाली नहीं होने से लगभग बीस साल से जलभराव की समस्या बनी हुई थी. जिस कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अब वहां पर सड़क और पानी निकासी के लिए नाली बनाने का कार्य शुरू हुआ तो मोहल्ले के ही कुछ लोगों ने दबंगई दिखाते हुए लाठी-डंडे लेकर काम को रुकवा दिया. महिलाओं ने जब दबंगों का विरोध किया तो उन्होंने महिलाओ के साथ गाली गलौज भी की.