हरिद्वार: मंगलवार को सिडकुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामनगर कॉलोनी के नाले से बोरे में एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था, लेकिन किसी ने महिला की शिनाख्त नहीं की. पुलिस ने फोटो और पैम्फलेट के जरिए शव की पहचान के लिए प्रचार प्रसार करवाया. जिसके बाद आज सुबह मृत महिला की शिनाख्त उसके परिजनों ने सोनम के रूप में की.
सोनम अमित की पत्नी बताई जा रही है, जो रसूलपुर टोंग्या, थाना बुग्गावाला, जिला हरिद्वार में रहती थी. फिलहाल महिला की हत्या के कारणों का पता नहीं चला है. मामले में पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुदकमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.
महिला के शव की हुई पहचान. ये भी पढ़ें:कॉलेज को निकली छात्रा ने दोस्तों को बताया मैंने जहर खा लिया, पढ़िए फिर क्या हुआ ?
हरिद्वार एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कल सुबह स्थानीयों ने सूचना दी थी कि एक महिला का शव बोरे में बांधकर फेंका गया है. मौके पर पुलिस पहुंची ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने महिला को नहीं पहचाना. जिसके बाद पुलिस ने महिला की फोटो का प्रचार प्रसार किया.
जिसके बाद आज महिला की पहचान हो गई है. जिस तरह से महिला का शव मिला है. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है. बाकी पोस्टमॉर्टम का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.