हरिद्वार: पति-पत्नी के बीच हुआ मामूली विवाद इस कदर बढ़ गया कि पत्नी ने ब्लेड से हाथ की नस काट ली. जिसकी वजह से महिला की हालत खराब हो गई. महिला को हरिद्वार जिला चिकित्सालय (Haridwar District Hospital) ले जाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल, परिजनों ने पुलिस को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है.
जानकारी अनुसार, आवास विकास कॉलोनी निवासी हनी का एक मकान प्रेम नगर आश्रम के सामने कैनवुड स्टूडियो के बगल में भी स्थित है. हनी ने अपना यह मकान करण को किराए पर दिया हुआ था. जहां वह अपनी पत्नी के साथ रहता था. बीते कुछ दिनों से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था. कई बार इनके बीच कहासुनी भी हुई.
ये भी पढ़ें:जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर टैक्सी ड्राइवर को CISF जवानों ने पीटा, विरोध में यूनियन का बंद