उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में महिलाओं ने इंडियन बैंक में किया हंगाम, मैनेजर पर लगाया अभद्रता का आरोप - उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे

रुड़की में महिलाओं ने इंडियन बैंक में जमकर हंगामा किया. महिलाओं ने इंडियन बैंक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया और मैनेजर के खिलाफ नारेबाजी भी की. साथ ही बैंक मैनेजर पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप भी लगाया.

roorkee
रुड़की में महिलाओं ने इंडियन बैंक में किया हंगाम

By

Published : Dec 2, 2021, 5:22 PM IST

Updated : Dec 2, 2021, 6:01 PM IST

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में गुरुवार को कुछ महिलाओं ने इंडियन बैंक में जमकर हंगामा किया. हंगामा करने वाली सभी महिलाएं सहायता समूह की थी. उनका आरोप है कि बैंक उनका सीसीएल का पैसा नहीं दे रहा है. साथ ही महिलाओं ने बैंक मैनेजर पर भी अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. इसी को लेकर उन्होंने बैंक के बाहर हंगामा किया और बैंक मैनेजर के खिलाफ नारेबाजी की.

बैंक में हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और महिलाओं को बड़ी मुश्किल से शांत कराया. महिलाओं ने बताया कि वे ग्रामीण आजीविका मिशन एक महिला सहायता समूह चलाती है. उनका आरोप है कि 2018 से समूह चलाने के लिए उन्हें सीसीएल का पैसा नहीं दिया जा रहा है. इसके लिए वह लगातार कई महीनों से बैंक के चक्कर लगा रही हैं.

रुड़की में महिलाओं ने इंडियन बैंक में किया हंगाम

पढ़ें-ADR REPORT: उत्तराखंड के 20 विधायकों पर चल रहे हैं आपराधिक केस, 2 पर है हत्या का मुकदमा

वहीं महिलाओं का कहना है कि गुरुवार को बैंक मैनेजर ने उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया. कई बार कागजी कार्रवाई पूरी करने के बावजूद भी उनके खातों में पैसा रिलीज नहीं किया जा रहा है. इससे उन्हें अपने समूह चलाने में भारी परेशानियां आ रही हैं. वहीं महिलाओं रोज बैंक के चक्कर लगाने पड़ रहे है. बैंक वाले उन्हें शाम तक बैठकर ऐसे ही वापस भेज देते है.

महिलाओं का कहना है कि जब उन्होंने बैंक मैनेजर से अपना खाता बंद कराने के लिए कहा तो उन्होंने खाता बंद करने से भी इनकार कर दिया. ऐसे में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है.

वहीं महिलाओं के आरोपों पर बैंक मैनेजर विपिन पांडे ने बताया कि कुछ तकनीकी दिक्कतें है, जिनको एकदम दूर नहीं किया जा सकता है. महिलाओं को बोला गया है कि 10 से 15 दिन के अंदर उनकी परेशानियां दूर कर दी जाएगी.

Last Updated : Dec 2, 2021, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details