उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देह व्यापार केंद्र बने शौचालय! आपत्तिजनक हालत में मिले महिला-पुरुष, संचालक फरार - पिरान कलियर में देह व्यापार

पिरान कलियर में स्थित शौचालय अब देह व्यापार के केंद्र बन रहे हैं. यहां ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने छापेमारी कर एक शौचालय से एक महिला और पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है.

Roorkee prostitution
शौचालय में देह व्यापार

By

Published : May 31, 2021, 9:40 PM IST

Updated : Jun 1, 2021, 2:41 PM IST

रुड़कीःपिरान कलियर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने छापेमारी की कार्रवाई की. इस दौरान एक शौचालय में एक महिला और पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में मिले. जिसके बाद दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. वहीं, शौचालय संचालक मौके से फरार हो गया. फिलहाल, स्थानीय पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

शौचालय में आपत्तिजनक हालत में मिले महिला और पुरुष.

बता दें पिरान कलियर स्थित दरगाह क्षेत्र में जायरीनों की सुविधा के लिए शौचालयों का निर्माण किया गया है. पहले यह शौचालय ठेके पर संचालित किए जाते थे. लेकिन ठेका खत्म होने के बाद इन शौचालयों को अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है. जबकि, शौचालय परिसर में बनाए गए कमरे में देह व्यापार होने की सूचना मिल रही थी, जिस पर आज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने मौके पर छापेमारी की.

ये भी पढ़ेंःहरिद्वारः कुत्ता घुमाने को लेकर सुरक्षा गार्ड ने बैंक मैनेजर को पीटा

वहीं, छापेमारी में शौचालय के भीतर बने कक्ष में एक महिला और पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में मिले. छापेमारी के दौरान शौचालय को अवैध रूप से संचालित करने वाला व्यक्ति भागने में कामयाब हो गया. वहीं, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने स्थानीय पुलिस को मौके पर बुलाकर दोनों को उन्हें सौंप दिया. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल का कहना है कि शौचालय में गलत कार्य में करने की सूचना मिली थी. छापेमारी में महिला-पुरुष को हिरासत में लिया है. जल्द ही संचालनकर्ता को भी पकड़ लिया जाएगा.

Last Updated : Jun 1, 2021, 2:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details