रुड़की: देश में इन दिनों किसान आंदोलन की गूंज है. दिल्ली बॉर्डर पर किसान कृषि बिलों के विरोध में धरने पर बैठे हैं. ऐसे में खेती का काम प्रभावित न हो इसके लिए घर की महिलाओं और बच्चों ने जिम्मा ले लिया है. रुड़की खेतों में महिलाओं और बच्चों के काम करने के दृश्य इन दिनों आम हैं. इससे आंदोलन में गए उनके घर के पुरुष सदस्यों को भी बल मिल रहा है. वो लोग दिल्ली बॉर्डर पर धरने पर डटे हुए हैं.
खतों में पशुओं के लिए चारा काट रहीं महिलाएं. रुड़की के मंगलौंर में महिलाएं खुद खेतों की बागडोर संभाल कर आंदोलन कर रहे किसानों की हौसला अफजाई कर रही हैं. दरअसल उत्तराखंड के किसान भी दिल्ली बॉर्डर पर धरने पर बैठे हैं. ऐसे में खेती के कार्य उनकी महिलाएं व बच्चे कर रहे हैं.
घर का काम संभाल रहीं महिलाएं. ईटीवी भारत ने गांव और खेत-खलिहानों का जायजा लिया तो मालूम हुआ कि इसका का जिम्मा किसानों के घरों की महिलाओं ने अपने सर ले लिया है. महिलाएं और बच्चो खेतों में खूब पसीना बहा रहे हैं.
महिलाओं और बच्चों ने संभाला खेती का काम. किसानों के घरों की महिलाओं और बच्चों का कहना है कि जब तक बिल वापसी नहीं तब तक घर वापसी नहीं. पशुओं के चारे से लेकर खेतों की सिंचाई, जुताई का कार्य अब महिलाएं और बच्चे कर रहे हैं. साल भर की मेहनत के बाद खेतों में खड़ी गन्ने की फसल महिलायें व बच्चे ही काट रहे हैं.
मवेशियों को चारा डालती महिला. उत्तराखंड के मैदानी जिलों में गन्ने की फसल से ही किसानों का जीवन यापन होता है. कृषि कानूनों के विरोध में किसान अपनी फसलों को छोड़कर दिल्ली बॉर्डर पर धरने पर बैठे हुए हैं.
पढ़ें- नए साल पर त्रिवेंद्र सरकार का तोहफा, मनरेगा में मिलेगा 150 दिन का रोजगार
महिलाओं और बच्चों का कहना है कि सरकार किसान विरोधी नीतियों पर चलकर उनकी मुश्किलें बढ़ाने का काम कर रही है. देश का किसान किसी भी सूरत में डिगने वाला नहीं है. महिलाओं ने साफ कहा है कि जब तक उनके घर के किसान धरने पर हैं, तब तक वह खेतों में खुद काम करेंगी.