रुड़की: गंगनहर कोतवाली (Gangnahar Kotwali) क्षेत्र के तेलीवाला गांव निवासी इरशाद (32 वर्ष) पुत्र अब्दुल हमीद की कीटनाशक दवाई खाने से हालत बिगड़ गई. जिसके बाद आनन-फानन में इरशाद को रुड़की सिविल अस्पताल (Roorkee Civil Hospital) में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टरों ने उसे ऋषिकेश एम्स (Rishikesh AIIMS) रेफर कर दिया. पुलिस को अभी इस मामले में तहरीर नहीं दी गई है.
वहीं, इरशाद की पत्नी अफसाना ने ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाए (Afsana made serious allegations against in laws). अफसाना ने कहा कि गांव में इरशाद के नाम पर 6 बिस्वा जमीन है. जिसे इरशाद की मां और उसकी बहन कब्जाना चाहते हैं. इसी बात को लेकर घर में आए दिन झगड़ा होता रहता है. पत्नी ने आरोप लगाया कि आज भी घर में इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई.