उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कनखल थाने में BJP महिला कार्यकर्ताओं का हंगामा, कांग्रेस प्रत्याशी पर लगाया अभद्रता का आरोप

हरिद्वार के कनखल थाने में भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी के खिलाफ धरने पर बैठी हैं. महिलाओं ने सतपाल ब्रह्मचारी पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

BJP ruckus
भाजपा का हंगामा

By

Published : Feb 7, 2022, 10:18 PM IST

Updated : Feb 7, 2022, 10:26 PM IST

हरिद्वारः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे पास आ रही है. वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं में तल्खी देखने को मिल रही है. ताजा मामला हरिद्वार कनखल थाना का है, जहां भारी संख्या में बैरागी कैंप की भाजपा समर्थित महिलाएं और कार्यकर्ता थाने में पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. महिलाओं ने सतपाल ब्रह्मचारी पर प्रचार के दौरान अभद्रता करने का आरोप लगाया.

इन दिनों विभिन्न पार्टी के प्रत्याशी डोर टू डोर जाकर अपना चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी के तहत सोमवार शाम कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी अपने समर्थकों के साथ बैरागी कैंप क्षेत्र में प्रचार करने गए थे. इसी दौरान बताया जा रहा है कि वहां पर भाजपा समर्थकों से उनका आमना-सामना हो गया, जिसके बाद वहां माहौल बिगड़ गया और नौबत धक्का-मुक्की पर आ गई. हालांकि, उस समय मामला निपट गया. लेकिन बाद में इलाके की भाजपा समर्थित महिलाएं एवं बच्चे कनखल थाने पहुंच गए और जमकर हंगामा किया.

कनखल थाने में BJP महिला कार्यकर्ताओं का हंगामा

ये भी पढ़ेंः सोमेश्वर सीट पर बढ़ी तकरार, रेखा आर्य और राजेंद्र बाराकोटी ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप

महिलाएं सतपाल ब्रह्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग करने लगी और कनखल थाने में ही धरने पर बैठ गई. हालांकि, अभी तक इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है. बताया जा रहा है थाने में 70 से 80 महिलाएं धरने पर बैठीं हैं.

वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी का कहना है कि भाजपा समर्थित कुछ महिलाएं व युवकों ने उनके साथ अभद्रता की. क्षेत्र के भाजपा पार्षद ने लोगों को उकसा कर पत्थरबाजी भी कराई. उन्होंने कहा कि शराब पीकर धक्का-मुक्की करने वाले पार्षदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.

Last Updated : Feb 7, 2022, 10:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details