रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के आदर्श शिवाजी कॉलोनी में एक महिला का शव पंखे से लटकता हुआ मिला है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और विवाहिता का शव नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में मृतका के ससुराल वालों से पूछताछ कर रही है. साथ ही मृतका के मायके वालों को भी सूचित कर दिया गया है.
पुलिस अभी तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक विवाहिता उत्तर प्रदेश के शामली के कैराना की रहने वाली है. मृतका की शादी करीब 6 महीने पहले रुड़की की शिवाजी कॉलोनी में हुई थी. मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है, फिलहाल मृतका के परिजन अभी रुड़की नहीं पहुंच पाए हैं.