हरिद्वार: एचआरडीए में कार्यरत एक महिला कर्मचारी ने हरिद्वार कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है. जिसमें उसने अपने पति व उसके जीजा पर मारपीट करने के साथ उसके घर में लूटपाट करने जैसे गंभीर आरोप लगाये हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने आरोपी पति व उसके जीजा के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
बता दें कि हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण में कार्यरत सोनिया पाल निवासी राज लोक कॉलोनी रानीपुर मोड़ का विवाह बीते साल 30 जून को नितिन पाल निवासी गांव बेलकी मसाही थाना भगवानपुर के साथ हुआ था. सोनिका ने बताया कि उसका पति शादी के बाद से ही उसके परिजनों पर बुलेट व पांच लाख रुपये देने का दबाव बना रहा था. महिला ने बताया बीते एक साल से उसका पति उसके साथ मारपीट व गाली गलौज करता आ रहा है.