उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अपने पति को छोड़ युवक को दिल दे बैठी महिला, चौकी के बाहर धरने पर बैठ शादी की जिद पर अड़ी - युवक को दिल दे बैठी महिला

प्यार में कोई इंसान किस कदर पागल हो सकता है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक महिला अपने पति को छोड़ दूसरे युवक से शादी करने की जिद करने लगी. इतना ही नहीं महिला पथरी थाना क्षेत्र के फेरूपुर चौकी पहुंची और युवक से शादी कराने की मांग को लेकर धरना भी दिया. बताया जा रहा है कि युवक की कुछ ही दिनों में शादी है.

woman sitting on Protest outside Police outpost
युवक को दिल दे बैठी महिला

By

Published : Jul 17, 2022, 8:36 AM IST

Updated : Jul 17, 2022, 8:57 AM IST

हरिद्वारःएक युवक के प्यार में पागल विवाहित महिला उससे शादी करने की जिद को लेकर पथरी थाना क्षेत्र की फेरूपुर चौकी पर धरने पर बैठ गई. युवक की कुछ ही दिन में शादी होने वाली है. लिहाजा, पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए महिला को अपने परिजनों के साथ आकर बात करने को कहा है. जिसके बाद महिला देर शाम वापस घर लौट गईं.

दरअसल, एक शादीशुदा महिला अपने पति को छोड़ पथरी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक के प्रेम में इस कदर पागल हुई कि, अब वो उससे शादी की जिद पर अड़ गई हैं. इसी कड़ी में महिला पथरी थाना क्षेत्र के फेरूपुर चौकी पहुंची और युवक से शादी को लेकर धरने पर ही बैठ गई. महिला कुछ समय से पथरी थाना क्षेत्र के एक गांव में किराए के मकान में रहती है और एक कंपनी में कार्य करती है. इसी दौरान उसकी मुलाकात धनपुरा निवासी युवक से हो गई.

ये भी पढ़ेंःपत्नी की गैरमौजूदगी में पति दूसरी महिला को लाया घर, महिलाएं पहुंची थाने

बताया जा रहा है कि दोनों के बीच बातचीत के बाद मुलाकात का दौर शुरू हो गया. फिर प्यार परवान चढ़ गया, लेकिन कुछ दिन से युवक ने उससे बातचीत और मिलना बंद कर दिया. महिला को पता चला कि युवक की कहीं और शादी होने वाली है. जिसे सुन शनिवार को वो अपनी एक सहेली के साथ फेरूपुर चौकी पहुंच गई और युवक से शादी कराने की मांग करने लगी. महिला के हंगामा करने पर पुलिस ने युवक व उसके स्वजनों को चौकी बुला लिया.

वहीं, महिला ने युवक से शादी करने की जिद को लेकर घंटों हंगामा किया और वहीं बैठ गई. चौकी प्रभारी समीप पांडे के समझाने के बाद महिला ने अपनी जिद छोड़ी. पुलिस ने महिला को हिदायत दी है कि वो अपने पति व स्वजनों को अपने साथ लेकर आए. महिला को बताया गया कि युवक से शादी करने के लिए उसे अपने पति से तलाक भी लेना पड़ेगा, तब महिला वापस लौटी.

Last Updated : Jul 17, 2022, 8:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details