उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में कोठियाल का रोड-शो, महिला ने पैसे देकर बुलाने का लगाया आरोप

रुड़की में आम आदमी पार्टी नेता कर्नल कोठियाल ने रोड शो किया. इस दौरान एक महिला का वीडियो का वायरल हो रहा है, जिसमें उसने दावा किया है कि उसके मोहल्ले के 150 महिलाओं और 30 युवकों को पैसे देकर रैली में बुलाया गया है.

Colonel Kothiyal road show in roorkee
रोड शो में पैसे देकर जुटाई गई भीड़

By

Published : Oct 30, 2021, 7:58 PM IST

Updated : Oct 30, 2021, 8:26 PM IST

रुड़की: आम आदमी पार्टी के सीएम पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने रुड़की में रोड शो किया. वहीं, इस रैली में शामिल हुई एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें महिला ने दावा किया कि उसके मोहल्ले के करीब 150 महिलाओं और 30 युवकों को 150-150 रुपए का लालच देकर बुलाया गया है. वीडियो सामने के बाद से आम आदमी पार्टी के नेताओं में हडकंप मचा हुआ है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

वहीं, रुड़की रोड शो में शामिल हुए कर्नल कोठियाल ने कहा आप जो वादे कर रही है, उसे पूरा करेगी. 300 यूनिट बिजली मुफ्त और हर घर एक युवा को रोजगार गारंटी योजना के तहत भत्ता दिया जाएगा. वहीं, भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के आप मे शामिल करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यहां कर्म की राजनीति होती है. जो कर्म की राजनीति करना चाहता है तो उसका स्वागत है.

महिला ने पैसे देखकर बुलाने का लगाया आरोप.

ये भी पढ़ें:शाह Vs रावत: हरीश रावत ने डिबेट की चुनौती स्वीकारी, बोले- अकेले पड़ूंगा भारी

कर्नल अजय कोठियाल का रोड शो मच्छी मोहल्ला चौक से शुरू हुआ. जो मेन बाजार, नगर निगम और सिविल लाइन बाजार होते हुए शताब्दी द्वार पर जाकर संपन्न हुआ. शताब्दी द्वार पर जनसभा को कोठियाल ने संबोधित किया. उन्होंने कहा 21 वर्ष पहले जब उत्तराखंड उत्तप्रदेश का हिस्सा था, तब यहां कोई सरकार ध्यान नही देती थी.

उन्होंने कहा कई जवानों ने अपनी जान देकर उत्तराखंड राज्य को हासिल किया, लेकिन 21 साल बाद भी हालात जस की तस बनी हुई हैं. उत्तराखंड के लिए जान गंवाने वालों की कुर्बानी बेकार गई. भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार को प्रदेश के युवाओं का कोई ध्यान नहीं है. 21 वर्षों से भाजपा और कांग्रेस सरकार चला रही है, लेकिन प्रदेश के हालात नहीं बदले, अब लोगों को सिस्टम बदलना होगा.

Last Updated : Oct 30, 2021, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details