लक्सर: तहसील के सेठपुर गांव में तहसील प्रशासन के द्वारा लगाए गए चौपाल कार्यक्रम में एक महिला ने चकबंदी की जमीन में गलत जगह दर्शाने का आरोप लगाया है. साथ ही महिला ने अधिकारियों रिश्वत लेने का भी आरोप लगाये हैं.
लक्सर के सेठपुर गांव में आज तहसील प्रशासन द्वारा चौपाल कार्यक्रम आयोजित की. जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया. जिसमें एसडीएम सहित अलग-अलग विभागों के अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. इस दौरान गांव की एक विधवा महिला ने चौपाल कार्यक्रम में मौजूद चकबंदी विभाग के कानूनगो पर अपनी जमीन को इधर से उधर करने का आरोप लगाया. महिला ने एसडीएम को भी नहीं बख्शा. उन पर भी रिश्वत लेने का आरोप लगाया.
पढे़ं-Uttarakhand Paper Leak: रात में पुलिस ने सैकड़ों युवाओं को धरने से हटाया, दिन में हजारों ने जाम किया देहरादून
महिला ने कहा चकबंदी विभाग के अधिकारियों ने उनकी जमीन को काट-काट कर फ्रंट से हटाकर उनकी जमीन को अलग जगह गड्ढे में दे दी है. ये उनकी लगभग 100 साल पुरानी जमीन है. जिसमें उनके परिवार के लोग भी दफन हैं. उनका कहना है हमारी जमीन वहीं रहनी चाहिए. मामले में एसडीएम गोपालराम बिनवाल ने कहा चकबंदी विभाग से संबंधित कुछ शिकायतें मिली हैं. जिसमें जांच कराई जाएगी. जो भी समस्याएं होंगी, उनको विधिक प्रक्रिया के अनुसार एक हफ्ते के अंदर निस्तारित किया जाएगा.
पढे़ं-Paper Leak Case: CBI जांच की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने भांजी लाठियां, युवाओं के पथराव से बिगड़े हालात
लक्सर कोतवाली का अर्धवार्षिक निरीक्षण:हरिद्वार एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह आज लक्सर पहुंचे. जहां उन्होंने लक्सर कोतवाली का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बारीकी से शस्त्रों के रखरखाव और उनके मेंटिनेंस की बारीकी से जांच की. साथ ही उन्होंने कोतवाली के दस्तावेजों की भी जानकारी ली.
एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने मुकदमों की तय समय पर जांच और हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन का जायजा भी लिया. स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कोतवाली का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया है. जिसमें शस्त्र दस्तावेज हिस्ट्रीशीटर का सत्यापन मुकदमों की जांच इत्यादि की जानकारी ली गई है.