रुड़की: हरिद्वार के रुड़की स्थित गंगनहर में एक महिला ने छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. लेकिन नहर में पानी कम होने के कारण महिला बच गई. इस दौरान महिला को मामूली चोटें आई हैं. राहगीरों ने किसी तरह महिला को नहर से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. मौके पर पहुंचे महिला के पति का कहना है कि वो मानसिक रूप से पीड़ित है. उसने मुझे फोन करके बुलाया और गंगनहर में कूद गई है.
रुड़की: गंगनहर में कूदी महिला को राहगीरों ने बचाया - रुड़की हिंदी समाचार
गंगनहर में एक महिला ने छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. उधर से गुजर रहे राहगीरों ने महिला को नहर से निकाल कर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
गंगनहर में कूदी महिला
ये भी पढ़ें: बारिश पीड़ितों की मदद के लिए रामोजी ग्रुप ने दी ₹ 5 करोड़ की सहायता
वहीं, महिला अपने पति मोहित के साथ लक्सर में रहती है और दवा लेने के लिए रुड़की आई थी, उधर गंगनहर पानी कम होने से महिला की जान बच गई. महिला का इलाज अस्पताल में हो रहा है.