उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर रेलवे स्टेशन पर गूंजी किलकारी, महिला ने बच्ची को दिया जन्म

लक्सर रेलवे स्टेशन पर सफर के दौरान एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया. बताया जा रहा है कि महिला चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन से परिजनों के साथ लखनऊ से चंडीगढ़ जा रही थी.

रेलवे स्टेशन पर महिला ने दिया बच्ची को जन्म

By

Published : Oct 16, 2019, 7:17 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 7:44 PM IST

लक्सर: लक्सर रेलवे स्टेशन पर सफर के दौरान एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया. बताया जा रहा है कि महिला चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन से परिजनों के साथ लखनऊ से चंडीगढ़ जा रही थी. इसी दौरान उसे अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गयी. महिला को लक्सर रेलवे स्टेशन पर उतार दिया गया और रेलवे अधिकारियों की मदद से एंबुलेंस को बुलाया गया, लेकिन एंबुलेंस के पहुंचने से पहले की उसने बच्ची को जन्म दे दिया.

रेलवे स्टेशन पर महिला ने दिया बच्ची को जन्म.

बता दें कि सफर के दौरान बच्चों को जन्म देने की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं. एक ऐसी ही घटना लक्सर रेलवे स्टेशन से सामने आई है. यहां महिला को प्रसव पीड़ा की शिकायत पर अस्पताल लेजाने के लिए चंडीगढ़ एक्सप्रेस से उतारा गया था, लेकिन महिला ने स्टेशन पर ही बच्ची को जन्म दे दिया. हालांकि इसके बाद परिजनों ने जच्चा-बच्चा दोनों को लक्सर के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

जानकारी के मुताबिक, महिला पुष्पा रानी उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद के अंतू गांव की रहने वाली हैं. जोकि पति संतोष यादव और अन्य परिजनों के साथ चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन से चंडीगढ़ जा रही थी. पुष्पा के देवर अंकित ने बताया कि रास्ते में ही उसकी भाभी को प्रसव पीड़ा होने पर उन्हें लक्सर रेलवे स्टेशन पर उतरना पड़ा जहां उन्होंने एक बच्ची को जन्म दिया. उन्होंने बताया कि जच्चा-बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं.

Last Updated : Oct 16, 2019, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details