रुड़की: सिविल लाइंस कोतवाली में एक महिला ने नगर निगम के अभियंता पर छेड़छाड़ और बालात्कार के प्रयास का आरोप लगाया है. वहीं, पीड़िता ने इस मामले में आरोपी अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया है.
बता दें कि, रुड़की क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने नगर निगम में अवर अभियंता के पद पर तैनात नरेश कुमार सिंह पर गंभीर आरोप लगाए है. पीड़िता का कहना है कि जब भी वह अपने किसी भी काम से नगर निगम में जाती थी तो आरोपी अवर अभियंता उसका रास्ता रोककर उसको परेशान और उसके साथ छेड़छाड़ करता था. साथ ही उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास भी करता था.